अमरोहा, अगस्त 3 -- सावन माह के चौथे सोमवार पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने वाले शिवभक्तों में भारी उत्साह देखा गया। शनिवार तड़के से ही बृजघाट से जल भरकर लौट रहे कांवड़ियों के जत्थों ने हाईवे को भक्ति-भाव से सराबोर कर दिया बोल बम और हर-हर महादेव के जयघोषों से वातावरण गूंज उठा सुबह कांवड़ियों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी, तो प्रशासन को कुछ देर के लिए हाईवे पर जीरो ट्रैफिक लागू करना पड़ा। हल्के वाहनों तक को पूरी तरह रोका गया ताकि श्रद्धालुओं की आवाजाही में कोई व्यवधान न हो। हालांकि स्थिति नियंत्रण में आने के बाद एक लेन हल्के वाहनों के लिए खोल दी गई, जबकि दूसरी लेन कांवड़ियों के लिए पूरी तरह आरक्षित रखी गई। शनिवार को मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा समेत कई जिलों के श्रद्धालु बृजघाट से जल भरकर लौटते दिखाई दिए। ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर नाचते-...