आगरा, जुलाई 19 -- कांवड़ियों की भीड़ और डाक कांवड़ियों के वाहनों का आवागमन बढ़ते ही पुलिस ने सामान्य यातायात को डायवर्ट करने की व्यवस्था कर दी। दोपहर बाद जनपद में सोरों, गंजडुंडवारा और सिकंदराराऊ की ओर से वाहनों को डायवर्ट रुटों पर ले लिया। पुलिस तैनात कर दी गई। यह व्यवस्था सावन माह का तीसरा सोमवार नजदीक आते ही बढ़ती भीड़ को देखते हुए की गई है। तीर्थ नगरी सोरों में कांवड़ भरने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होना शुरू हो गई है। कांवड़ यात्रा मार्ग पर चारों ओर कांवड़ियों की बम-बम भोले की अनुगूंज सुनाई दे रही है। सोरों के लहरा घाट से कांवड़ भरकर श्रद्धालु कतारे में अपने गृह क्षेत्रों की ओर जा रहे हैं। शनिवार व रविवार को परंपरागत व कलश कांवड़ के साथ डाक कांवड़ भरने आने वाले युवाओं की संख्या भी बढ़ेगी। पुलिस ने कांवड़ियों की संख्या ...