मुरादाबाद, जुलाई 20 -- सावन में कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मुरादाबाद के डीएम ने 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की है। 21 जुलाई से 4 अगस्त यानी अगले 15 दिन में रविवार मिलाकर 8 छुट्टियां रहेंगी। डीएम ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में शनिवार और सोमवार को छुट्टी देने का आदेश दिया है। डीएम के मुताबिक मुरादाबाद में दिल्ली रोड, रामपुर रोड और कांठ रोड के 5 किमी दायरे में स्थित स्कूल 21 जुलाई यानी सोमवार और 23 जुलाई (शिवरात्रि) को बंद रहेंगे। इसके अलावा 26 जुलाई, 28 जुलाई, 2 अगस्त और 4 अगस्त को भी अवकाश रहेगा। डीएम ने ये आदेश कांवड़ियों के चलते होने वाली भीड़ को लेकर दिया है। दरअसल कांवड़ यात्रा के दौरान हजारों श्रद्धालु गंगाजल लेकर मंदिरों में चढ़ाने जाते हैं। इससे रास्तों पर भीड़ लग जाती है। कई बार तो रूट डायवर्जन करना पड़ता ...