अमरोहा, जुलाई 24 -- मंगलवार देर रात तक कांवड़ियों का आवागमन राष्ट्रीय राजमार्ग व बिजनौर-बदायूं स्टेट हाइवे पर जारी रहा। बुधवार सुबह तक कांवड़िये अपने-अपने गंतव्य पर पहुंच गए। वहीं बुधवार दोपहर बाद कांवड़ियों की आवाजाही कम होने पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक बहाल कर दिया गया। गौरतलब है कि कांवड़ियों की भारी आवाजाही के चलते शुक्रवार से पुलिस ने नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक वन वे कर दिया था। भारी वाहनों को जहां-तहां रोक दिया गया था। मंगलवार रात तक कांवड़िये हरिद्वार से बिजनौर-बदायूं मार्ग से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचे। हालांकि, ब्रजघाट से बुधवार सुबह तक कांवड़ियों का आवागमन जारी रहा। शिवरात्रि पर जलाभिषेक के बाद कांवड़ियों की भीड़ बेहद कम हो गई। जिसके चलते नेशनल हाईवे पर वाहनों का संचालन शुरू कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया ...