मुरादाबाद, अगस्त 3 -- मुरादाबाद। कांवड़ा यात्रा के दौरान रविवार दोपहर करीब 1:10 बजे दिल्ली रोड गागन चौराहे पर गागन पुल के पास कांवड़ियों के कई जत्थे एक साथ पहुंच गए। इसमें बड़ी संख्या में बाइक वाले कांवड़ियां और बाइक से घूमने निकले लोग भी शामिल थे। उसी दौरान शहर से ब्रजघाट की ओर जाने वाले बाइक सवार और कुछ डाक कांवड़ियों के जत्थे सामने से आ गए। दोनों ओर से वहां वाहन एकत्रित होने से निकलना मुश्किल हो गया। देखते ही देखते रोड के साथ ही पास के पेट्रोल पंप पर वाहनों की भारी भीड़ लग गई। आलम यह हुआ कि वाहनों का चलना तो दूर घिसकना भी मुश्किल हो गया। दोपहर दो बजे तक स्थित ऐसी बन गई कि पैदल कांवड़ियां भी नहीं निकल पा रहे थे। करीब एक घंटे तक चौराहा ब्लॉक हुआ तो ड्रोन से निगरानी कर रहे लोगों की नजर पड़ी। तत्काल एसएचओ मझोला रविंद्र कुमार पैदल ही गागन च...