बदायूं, जुलाई 23 -- बदायूं, हिटी। कांवड़ यात्रा के दौरान हुए सड़क हादसे ने श्रद्धा के उत्साह को मातम में बदल दिया। गंगा जल लेने जा रहे कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी, जिसमें एक पांच वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और कांवड़ियों में अफरा-तफरी फैल गई। हादसा थाना उझानी क्षेत्र के कछला स्थित पेट्रोल पंप के पास मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात लगभग 12 बजे हुआ। सहसवान थाना क्षेत्र के गांव आलमपुर से करीब 40 कांवड़िए ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर कछला गंगा घाट पर जल भरने जा रहे थे। जैसे ही उनकी ट्रॉली कछला पेट्रोल पंप के पास पहुंची, पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रॉली में रखा सामान...