लखीमपुरखीरी, जुलाई 30 -- फर्रुखाबाद से जल भरकर छोटी काशी गोला जा रहे कांवड़ियों की ट्राली को बुधवार सुबह सवेरे करीब साढ़े तीन बजे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कांवड़ियों की ट्राली पलट गई। हादसे में 18 कांवड़ियों को चोटें आईं। घायल कांवड़ियों को पसगवां सीएचसी ले जाया गया। सीएचसी से दस गंभीर घायल कांवड़ियों को ट्रामा सेंटर शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया। शाहजहांपुर में इलाज के बाद नौ कांवड़ियों को घर भेज दिया गया। एक युवक को भर्ती किया गया है। हादसा हरदोई जिले और उचौलिया थाना क्षेत्र की सीमा के जलालपुर गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 पर हुआ। ट्रैक्टर-ट्राली से हरदोई के थाना मझिला के बौटहाई गांव से कांवड़ियों का जत्था मंगलवार को फर्रुखाबाद जल भरने गया था। फर्रुखाबाद से 30 कांवड़ियों का जत्था छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ शिव मंदिर ...