हरिद्वार, फरवरी 22 -- हरिद्वार, संवाददाता। पिछले साल लापता तीन कांवड़ियों का पता नहीं चलने पर पुलिस ने उनकी गुमशुदगी को अपहरण में तरमीम कर लिया है। पुलिस ने फिर से तीनों की तलाश शुरू कर दी है। नैनीताल जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के हल्दुआ निवासी मधु देवी पत्नी राजेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया था कि उसका बेटा राहुल पांच अगस्त को डाक कांवड़ लेकर यहां आया था। वह चमगादड़ टापू पार्किंग में अपनी बाइक पार्क कर चला गया था लेकिन वापस लौटकर नहीं आया। गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र के गांव झंडापुर मेन मार्किट निवासी मालती शर्मा का बेटा रामभूल शर्मा 23 जुलाई को यहां पहुंचा था। उसके बाद से उसका अता पता नहीं है। तीसरे मामले में अमनदीप पुत्र रणबीर निवासी जेजे कॉलोनी, दक्षिणपुरी दक्षिणी दिल्ली भी कांवड़ लेने आया था लेकिन वापस नहीं लौटा था। इस संबंध में रा...