बुलंदशहर, जुलाई 13 -- कांवड़ यात्रा को लेकर रोडवेज प्रशासन ने इस बार भक्तों को विशेष सुविधा देने का निर्णय लिया है। अब 40 या उससे अधिक संख्या में कांवड़ियों के होने पर एक फोन कॉल पर रोडवेज बस उन्हें उनके गांव या मोहल्ले से लेने पहुंचेगी। सिकंदराबाद डिपो से कांवड़ यात्रा के लिए फिलहाल 25 बसें लगाई गई हैं, जो बुलंदशहर होते हुए हरिद्वार तक संचालित की जाएंगी। एआरएम दिनेश सिंह चौहान ने बताया कि कांवड़ यात्रा के लिए रोडवेज की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।कांवड़ यात्रा संचालन के लिए बुलंदशहर को केंद्र बनाया गया है, जहां से बुलंदशहर, खुर्जा और सिकंदराबाद डिपो की कुल 110 बसें हरिद्वार के लिए चलाई जाएंगी। रोडवेज प्रशासन का कहना है कि शिव भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। स्थानीय स्तर पर भी संपर...