हरिद्वार, जुलाई 11 -- हरिद्वार। इस बार 13 से पंचक लग जाएंगे। इस कारण माना जा रहा है कि 18 जुलाई के बाद कांवड़ियों का रेला हरिद्वार पहुंचेगा। शास्त्रत्तें के अनुसार पंचक लगने पर कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। यात्रा में पंचक लग जाने से कांवड़िए पांच दिनों तक कांवड़ कम उठाते हैं, क्योंकि कहा जाता है कि पंचक के दौरान बांस से बने सामान की खरीदारी और उसका स्पर्श वर्जित होता है। लेकिन पिछले कुछ सालों से पंचक के दौरान भी काफी कांवडिए हरिद्वार पहुंचते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...