मुरादाबाद, फरवरी 24 -- नारायणी सेना कृष्ण के दर्जनों समर्थकों का काफिला हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। उधर, हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर पहुंचे शिवभक्तों ने नारेबाजी कर माहौल को शिवमय बना दिया। जगह-जगह लगे भंडारों में शिव भक्तों को फल और खाद्य सामग्री दी गई। शिवरात्रि को लेकर शिवभक्त हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर लौटना शुरू हो गए हैं। सोमवार को काफी बड़ी संख्या में शिवभक्त हर-हर महादेव, जय भोले आदि के नारे लगाते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे। उधर, नारायणी सेना कृष्ण के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय यादव के साथ उनके दर्जनों समर्थक नारेबाजी करते हुए पवित्र गंगाजल लेकर यहां पहुंचे और उन्होंने जगह-जगह शिवभक्तों का उत्साहवर्द्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...