सुल्तानपुर, जुलाई 22 -- चांदा, संवाददाता। सावन माह में शिवभक्तों का उत्साह चरम पर है। स्थानीय चांदा कस्बे से बाबा भोलेनाथ के भक्तों का विशाल समूह काशी विश्वनाथ धाम वाराणसी के लिए रवाना हुआ। कावड़ यात्रा से पहले श्रद्धालु सबसे पहले शाहपुर जंगल स्थित गोमती नदी से जल लेकर प्रसिद्ध श्री गौरीशंकर धाम पहुंचे, जहां जलाभिषेक कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इसके उपरांत वहीं से जल लेकर सभी पैदल यात्रा करते हुए चांदा चौराहा पहुंचे। जहां पर प्रधान सन्तोष दुबे व अजय दुबे द्वारा पुष्प वर्षा कराकर स्वागत कराया गया। इस अवसर पर जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसके बाद चांदा कस्बा स्थित चंदेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन-पूजन एवं भव्य आरती के बाद विधिवत कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हुआ। यह कांवड़ यात्रा चांदा चौराहे से प्रारंभ होकर ढाखापुर स्थित श्री हनु...