लखीसराय, जुलाई 21 -- बड़हिया, ए.सं.। नगर के वार्ड संख्या 7 निवासी एवं निजी शिक्षक चंदन कुमार के नेतृत्व में रविवार को कांवड़ियों का एक बड़ा जत्था बाबा धाम जलार्पण के लिए रवाना हुआ। श्रद्धा और भक्ति में डूबा यह जत्था ढोल-नगाड़ों, गाजे-बाजे और बोलबम के जयघोष के साथ नगर के जगदम्बा मंदिर से निकला और रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां से सभी सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए। चंदन कुमार शिव भक्ति में गहरी आस्था रखते हैं। वे लगातार 29 वर्षों से देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ और बासुकीनाथ धाम की यात्रा कर रहे हैं। खास बात यह है कि वे हर वर्ष अपनी सुसज्जित कांवड़ को स्वयं बनाते हैं, जिसमें उनके बच्चों का भी सहयोग रहता है। इस भक्ति जत्थे में हर उम्र के श्रद्धालु शामिल थे। जो तन-मन-धन से बाबा के भक्ति में लीन नजर आए। भक्तिमय माहौल में पूरा नगर बोलबम के नारों से गुंजायम...