बिजनौर, जुलाई 22 -- सावन के दूसरे सोमवार को भी धामपुर स्योहारा मुरादाबाद रोड पर कांवड़ियों का गंगाजल लेकर गंतव्य स्थान की ओर जाने का क्रम जारी रहा। इस दौरान 50 किलो, 80 किलो व 100 किलो गंगाजल कलश में लेकर जाने वाले कांवड़ियों की संख्या काफी रही। लंबी दूरी के कांवड़िए अपने साथ ट्रैक्टर ट्राली में खान-पान का सामान लेकर अपने रेले के साथ मुरादाबाद दिशा में जाते देखे गए। इस दौरान कांवड़ियों की भोजन चिकित्सा विश्राम आदि के लिए काली के मंदिर पर लगाए गए कांवड़ियों के शिविर में सैकड़ों कांवड़ियों ने प्रसाद ग्रहण किया। कांवड़िये गर्मी बारिश मौसम परिवर्तन की परवाह किए बिना जय भोले का नाद करते हुए आगे बढ़ते चले जा रहे हैं। कुछ कावड़ती अपनी मोटर बैइकों के साइलेंसर निकाल कर तेज आवाज करते हुए करते हुए भी आगे जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...