लखीमपुरखीरी, जुलाई 12 -- सावन मेले में छोटी काशी आने वाले कावड़ियों और शिव भक्तों की सेवा के लिए रोटरी क्लब गोला सेंट्रल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संयुक्त प्रयास से नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर लगाया गया है जिसकी शनिवार को शुरुआत की गई। यह शिविर पूरे सावन माह में 24 घंटे सेवाएं देगा, जिसमें डॉक्टरों की तैनाती की गई है। शिविर का उद्घाटन क्लब के संस्थापक और वरिष्ठ सदस्य रोटेरियन महेंद्र गिरी और मंडल 3120 सहायक मण्डलाध्यक्ष डा.योगेश कनौजिया ने फीता काटकर किया। इस मौके पर सीएचसी के डॉ. जितेन्द्र, डॉ. नरेन्द्र कुमार और सहयोगी रवि मिश्रा मौजूद थे। रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन अभिषेक राजपूत ने स्वास्थ्य शिविर में सहयोग के लिए सीएचसी प्रभारी डॉ. अजय वर्मा का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर क्लब के कोषाध्यक्ष खालिद रियाज़,आदर्श सोनी ,धर...