मुरादाबाद, फरवरी 25 -- हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़िया को अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार कर घायल कर दिया। पुलिस ने दुर्घटना का मुकदमा दर्ज किया है। जनपद रामपुर के थाना टांडा के गांव चौधरपुर निवासी रामसिंह पुत्र जयराम सिंह ने डिलारी पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा कि उनका पुत्र अंकुश सैनी व वेद प्रकाश सैनी हरिद्वार से कांवड़ लेने के लिए गए थे। वापस आते हुए जैसे ही वह जीपीएस स्कूल के पास पहुंचे, तभी पीछे से आए बाइक सवार ने लापरवाही में तेजी से बाइक चलाते हुए उनको टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों घायल हो गए। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...