अयोध्या, जुलाई 20 -- अयोध्या। सावन के दूसरे सोमवार को अपने अपने मान्यता के तीर्थो में भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए यहां कांवड़िया श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। इन श्रद्धालुओं का लगातार आगमन शुरू हो गया है। यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने सबसे पहले मां सरयू के पुण्य सलिल में डुबकी लगाई और फिर नागेश्वर नाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। इसके उपरांत श्रद्धालुओं का जत्था हनुमानगढ़ी व श्रीराम जन्मभूमि समेत कनकभवन भी दर्शन के लिए पहुंचा। इसके बाद श्रद्धालुओं ने सरयू जल लेकर अपने -अपने मान्यता के शिवालयों की ओर प्रस्थान कर दिया। यह सभी कांवड़िया श्रद्धालु सावन के दूसरे सोमवार को भगवान का जलाभिषेक करेंगे। कांवड़िया श्रद्धालुओं की इस भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से यातायात प्रतिबंध लागू कर वाहनों के डायवर्सन की व्यवस्था...