हरिद्वार, जुलाई 18 -- कांवड़ मेले की भीड़ का फायदा उठाकर एक महिला से चेन लूट ली गई। लुटेरा कांवड़िए के वेश में था और वारदात के बाद अपने साथी के साथ बाइक पर फरार हो गया। महिला ने लुटेरे से संघर्ष भी किया, लेकिन वह चेन लेकर भाग निकला। घटना भगत सिंह चौक से कुछ ही दूरी पर बुधवार शाम को हुई, जब शिवलोक, भूपतवाला बाग निवासी ममता यादव पत्नी रामबहादुर सिंह शाम गंगाजी के दर्शन के लिए निकली थीं। जब वह भगत सिंह चौक से आगे विनायक होटल के सामने स्थित क्रोमा शोरूम के पास पहुंचीं, तभी एक कांवड़िए की वेशभूषा एक युवक ने पीछे से आकर उनके गले की चेन झपट ली और भागने लगा। ममता यादव ने उसका विरोध किया। दोनों के बीच कुछ देर तक खींचातानी भी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...