बदायूं, जुलाई 21 -- बरेली-मथुरा हाईवे पर कांवड़ मार्ग में रविवार दोपहर एक सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कछला से जल लेकर लौट रहे स्कूटी सवार कांवड़िए ने सड़क पार कर रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक का एक पैर फैक्चर हो गया। कांवड़िए की भीड़ के चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव सबदलपुर के रहने सुनील पुत्र गोविंद यादव के साथ हुई। सुनील यादव छतुईया वेयरहाउस के सामने कांवड़ियों की सेवा में चल रहे भंडारे में काम कर रहे थे। इसी दौरान वह सड़क पार कर रहे थे कि तभी कछला की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे स्कूटी सवार कांवड़िए ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्कूटी सवार कांवड़िया मौके से फरार हो गया। भंडारा कर रहे लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर घायल सुनील को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर...