रुडकी, जुलाई 23 -- नगला इमरती बाईपास पर कार की टक्कर लगने से कावंड़ यात्री की मौत के मामले में पुलिस ने बुधवार को अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज किया है। विमल कुमार निवासी जेजे कॉलोनी सावदा घेवरा नागलोई दिल्ली ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि उसका भतीजा अमन तिवारी अपने दोस्त शिवम, रविन्दर कुमार के साथ हरिद्वार जल लेने के लिए आये थे। सभी लोग 18 जुलाई को हरिद्वार से रुड़की बाईपास नगला इमरती गांव के पास हरियाणा ढाबे के सामने सड़क पार करने लगे तो एक गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी थी। हादसे में अमन तिवारी गंभीर रुप से घायल हो गया था। हादसे के बाद उसे दिल्ली के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां पर उसकी मौत हो गई थी। सिविल लाइन कोतवाली इंस्पेक्टर मणिभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही ...