आगरा, जुलाई 20 -- सोरों के लहरा गंगा घाट से परंपरागत कांवड़ कंधे पर भरकर ले जा रहे श्रद्धालु की कांवड़ डाक कांवड़ लेकर जा रहे बाइक सवार की टक्कर से खंडित हो गई। कांवड़ खंडित होते ही कांवड़ियों में विवाद शुरू हो गया। सोरों पुलिस कांवड़ खंडित होने की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए दोनों पक्षों को समझाकर विवाद शांत कराया। जिस श्रद्धालु की कांवड़ खंडित हुई थी उसे कार से दोबारा कांवड़ भरने के लिए लहरा घाट भेजा। रविवार को सोरों के कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि रविवार को कांवड़ियों का समूह पंरपरागत कांवड़ भरकर गांव प्रह्रलादपुर से आगे गुजर रहा था। उसी समय बराबर से डाक कांवड़ भरकर ले जा रहे कांवड़ियों की बाइक उससे टकरा गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवाद को शांत कराकर जिस कांवड़िए की कांवड़ खंडित हुई थी उसे क...