रुडकी, जुलाई 13 -- शनिवार को रात को एक कार से साइड कांवड़िए को लग गई। जिसके कुछ कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया, लेकिन से पहले की मामला कुछ बिगड़ पाता पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को कांवड़ियों को समझाया। कुछ कांवड़िएं भी पुलिस की बात का समर्थन करते हुए भड़क रहे कांवड़ियों को शांत करा दिया। जिसके के बाद उन्हें रवाना कर दिया। दिल्ली-हरिद्वार हाइवे पर ढंडेरी ख्वाजगीपुर के समीप शानिवार रात को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से आए कांवड़िएं पैदल जा रहे थे। इसी दौरान अचानक ही एक कार की साइड कांवड़िए को लग गई। इस पर कांवड़ यात्री भड़क गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। मामले की जानकारी पाकर कोतवाली रुड़की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने कांवड़ियों को शांत कराया। मार्ग से गुजर रहे अन्य कांवड़ियों ने भी पुलिस को सहयोग करते हुए कांवड़ियों को शांत क...