जमशेदपुर, अगस्त 1 -- जमशेदपुर। पूर्व छात्र नेता और इंटक जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष राजेश सिंह राजू ने टाटा स्टील गमहरिया के अंतर्गत आने वाली कांबी मिल में तार कंपनी एवं जेम्को कंपनी के कर्मचारी पुत्रों एवं स्थानीय युवकों को बहाली में प्राथमिकता देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि तार कंपनी एवं जेम्को को वर्ष 2002 में टाटा स्टील द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया था। आज कांबी मिल के नाम पर जेम्को एवं उसके आसपास के क्षेत्र जो टाटा स्टील के सबलीज पर था, वहां भव्य प्लांट का निर्माण हो रहा है, जो टाटा स्टील गम्हरिया के अंदर आता है। राजू ने कहा कि जल्द एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...