मेरठ, जनवरी 7 -- कैंट क्षेत्र में गांधीबाग के पास जंगल में रविवार रात तेंदुआ दिखने के बाद पिछले 24 घंटों से लगातार वन विभाग की टीम अलर्ट है। वन विभाग की टीम ने कॉबिंग की, लेकिन तेंदुए की मौजूदगी के प्रमाण नहीं मिले। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल और पिंजरा लगाया है। तेंदुए के शिकार के लिए बकरी को भी बांधा है। डीएफओ वंदना फोगाट, एसडीओ अंशु चावला के निर्देशन में कैंट इलाके में तेंदुए के रेस्क्यू के लिए वन विभाग की टीम जुटी है। मंगलवार सुबह वन विभाग की टीम ने सैन्य कर्मियों के साथ कॉबिंग की। डीएफओ वंदना फोगाट ने बताया कि ट्रैप कैमरों की जांच की लेकिन उनमें तेंदुआ कैद नहीं हुआ। जाल और पिंजरे के आसपास भी तेंदुआ नहीं आया। रोस्टर के मुताबिक 24 घंटे टीम तैनात की हुई है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है लोगों को जागरूक किया है कि ...