सिद्धार्थ, जून 16 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। मोहाना थाना के रमभरिया गांव में शनिवार शाम एक तेंदुआ दिखा था। एक घर के बरामदे में छिप कर बैठे रहने के दौरान ग्रामीणों के शोर के बीच वह वहां से निकल कर पास की झाड़ियों में छिप गया। इस दौरान उसने चार लोगों को पंजा मार कर घायल कर दिया था। वन विभाग व पुलिस उसकी तलाश में पूरी रात कांबिंग करती रही। पिंजरा लगाया, ड्रोन का इस्तेमाल किया लेकिन उसका पता नहीं चल सका। रविवार को भी पुलिस, वनकर्मी सर्च अभियान में जुटे रहे। रमभरिया गांव में कहीं से भटक कर एक तेंदुआ आ गया और एक व्यक्ति के घर के बरामदे में जाकर बैठ गया। घर वालों व ग्रामीणों की जब उस पर नजर पड़ी तो वह लोग दहशत में आ गए। शोर मचाते हुए भाग गए। कुछ लोग घर की छतों पर लाठी, डंडा लेकर मौजूद रहे। कुछ दूर से ही उसके बरामदे से निकले का इंतजार करते रहे...