हाथरस, जुलाई 15 -- सासनी, संवाददाता । श्रावण मास शुरू होते ही कांबड़ यात्रा शुरू हो गईं जिसे लेकर कांवड़ लाने वाले भक्तों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। सोमवार को कांबड़िया कांबड़ कंधे पर रख पदयात्रा कर उसमें विभिन्न जगहों पर कल-कल की मधुर आवाज के साथ बह रही गंगाजी से जल लेकर अपने-अपने गांव और शहर पहुंचे जहां श्री गंगाजल से भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर विश्व कल्याण के साथ अपने अपने अपने परिवारों के लिए भी प्रार्थना की। सोमवार को कस्बा के वीलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भक्तों का भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेेक के लिए सैलाव उमड पडा। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी शिवालयों को दुल्हन की तरह सजाया गया। सभी शिवालय रात्रि में विद्युत रोशनी से जगमगा उठे। भक्तों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक कर शांति शौहार्द की कामना की। सुबह चार बजे से ही भोलेनाथ ...