उन्नाव, अक्टूबर 14 -- सोनिक। केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोनिक गुड्स शेड (लखनऊ मंडल) पर देश की पहली डोर-टू-डोर लॉजिस्टिक्स सेवा का शुभारंभ किया। जोकि भारतीय रेल की ओर से लॉजिस्टिक्स सेवाओं के आधुनिकीकरण एवं ग्राहक सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। यह सेवा कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (कॉन्कॉर) संचालित करेगी। परियोजना प्रारंभिक रूप से दो वर्षों की अवधि के लिए स्वीकृत की गई है। सोनिक गुड्स शेड श्रेणी-प्रथम गुड्स शेड है। प्रति माह लगभग 13 इनवर्ड रेक्स (खाद्य अनाज, उर्वरक, एनएमजी, सीमेंट आदि) एवं लगभग 80 वैगनों का पिसमील लोडिंग संभालता है। वर्तमान में पीएच-53 के अंतर्गत प्लेटफॉर्म, एप्रोच रोड एवं सीजीएस, मर्चेंट रूम का निर्माण कार्य प्रगति पर है। सोनिक गुड़्स शेड से ग्राह...