सहरसा, अक्टूबर 5 -- महिषी/सौरबाजार, हिटी। शुक्रवार की देर शाम महिषी- तेघड़ा मुख्य मार्ग स्थित पूर्वी कोसी तटबंध किनारे पानी से बरामद महिला शव की पहचान सौरबाजार थाना क्षेत्र के कांप ठेंगहा गांव निवासी संगीता कुमारी (34 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मृतका बखरी गांव निवासी रमेश शाह उर्फ टोनी शाह की पत्नी थी। वह 1 अक्तूबर से ही लापता थी। मृतका के पिता शंभू राम ने 3 अक्तूबर को सौरबाजार थाना में केस दर्ज कर अपनी पुत्री की हत्या कर शव ठिकाने लगाने का आरोप दामाद और उसके परिजनों पर लगाया था। शव बरामद होने पर मृतका के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया और बाद में परिजनों को सौंप दिया। महिषी थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने बताया कि मृतका की पहचान की पुष्टि हो चुकी है। वहीं सौरबाजार थानाध्यक्ष अजय कुमा...