हल्द्वानी, जून 2 -- हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता आयुक्त कुमाऊं व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने सोमवार को वर्कशॉप लाइन, नैनीताल रोड में नाले व बेसमेंट पार्किंग के साथ ही सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी लोग वाहनों को पार्किंग में ही खड़ा करें। सड़क पर वाहन पार्क किए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। आयुक्त ने नैनीताल रोड स्थित जनपथ कांप्लेक्स में पार्किंग नहीं होने पर प्राधिकरण को कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त रावत ने नगर आयुक्त, आरटीओ व पुलिस महकमे के अधिकारियों को मुख्य सड़क पर खड़े वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नैनीताल रोड पर जनपथ कॉम्प्लेक्स में पार्किंग नहीं होने पर प्राधिकरण से मानचित्र की जांच कर कार्रवाई करने को कहा। नैनीताल रोड पर श्रीराम चिकित्सालय की पार्किंग के निरी...