शामली, नवम्बर 10 -- रविवार को कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बड़ा हादसा टल गया। अस्पताल के पास लगा एक पुराना बिजली पोल अचानक टूटकर गिर पड़ा, जिससे कर्मी व मरीजों में हड़कंप मच गया। सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि परिसर में लगे करीब पांच बिजली पोल जर्जर हैं। विभाग को कई पत्र भेजे गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। घटना की सूचना पर विद्युत विभाग को तुरंत सूचित किया गया। स्थानीय निवासियों ने विभाग की लापरवाही पर रोष जताते हुए सभी क्षतिग्रस्त पोलों को शीघ्र बदलने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...