शामली, सितम्बर 21 -- कांधला। कस्बे के प्रसिद्ध रामलीला महोत्सव में इस बार मच्छरों का जबरदस्त आतंक देखने को मिल रहा है। रामलीला मंचन के दौरान कलाकारों को न सिर्फ अभिनय में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि दर्शक भी मच्छरों से परेशान होकर समय से पहले कार्यक्रम स्थल छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। स्थानीय रामलीला समिति द्वारा आयोजित हो रहे इस पारंपरिक आयोजन में हर वर्ष भारी संख्या में दर्शक उमड़ते हैं, लेकिन इस बार पर्याप्त फॉगिंग और सफाई की व्यवस्था न होने के कारण माहौल में असुविधा फैल गई है। कई दर्शकों ने शिकायत की कि मच्छरों के कारण रामलीला का आनंद नहीं ले पा रहे हैं। मंच पर किरदार निभा रहे कलाकारों ने भी बताया कि मच्छर उन्हें बार-बार काटते हैं जिससे उनका ध्यान भंग होता है। एक कलाकार ने बताया, "कभी-कभी तो संवाद बोलते समय मच्छर चेहरे पर...