शामली, जनवरी 16 -- कस्बे के बिजली घर रोड निवासी एक युवक को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया गया था, जहां अज्ञात ठग ने उसके क्रेडिट कार्ड से 36,999 रुपये डेबिट कर लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरी राशि वापस करा दी है। कस्बे के बिजली घर रोड निवासी आरिफ पुत्र शौकत ने 6 जनवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरिफ ने बताया कि उसका बैंक खाता एक्सिस बैंक में है और अज्ञात ठग ने उसके क्रेडिट कार्ड से 36,999 रुपये की राशि ऑनलाइन फ्रॉड के जरिए निकाल ली। पीड़ित ने थाना कांधला पर संचालित साइबर सेवा केंद्र पर इसकी शिकायत की और कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और साइबर क्राइम टीम की मदद से शुक्रवार को पीड़ित के खाते में डेबिट की गई पूरी धनराशि शत प्रतिशत वापस करा दी। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया ...