शामली, सितम्बर 19 -- कांधला। श्री रामलीला कमेटी मंडप पंचवटी के तत्वावधान में शिव बारात की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए बड़ी ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ निकाली। इस दौरान पूरा माहौल 'बम-बम भोले' के जयघोष से गूंज उठा। शोभायात्रा में भगवान शिव की बारात, भगवान गणेश सहित दर्जनों झांकियां शामिल रहीं, जिनमें धार्मिक और सांस्कृतिक झलक देखने को मिली। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी शोभायात्रा में उत्साह के साथ शामिल हुए। कई स्थानों पर नगरवासियों द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया और जलपान की व्यवस्था की गई। शोभा यात्रा मोहल्ला रायजादगान मंडप भवन से प्रारंभ होकर रात में रामलीला मेला मंचन स्थल पर जाकर संपन्न हुई। मौके पर लोकेश गोयल, श्याम कुमार सिंघल, प्रमोद, जोनी, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...