शामली, अप्रैल 29 -- नगर में सुबह से शाम तक हुई विद्युत कटौती से उपभोक्ता परेशान रहे। सूचना पर दिनभर विद्युत विभाग की टीमें यहां से वहां फाल्ट सही करने के लिए भागती रहीं। दिनभर नगर में विद्युत आपूर्ति ठप रहने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली आपूर्ति ठप होने से पानी की किल्लत भी बनी रही। नगर में बिजली कटौती से उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिल पा रही है। कभी मरम्मत कार्य के नाम पर, तो कभी फाॅल्ट के नाम पर बिजली कटौती होने से उपभोक्ताओं को सही से बिजली नहीं मिल पा रही है। मंगलवार सुबह विद्युत आपूर्ति आंख मिचौली कर शाम तक के लिए गायब हो गई। जिससे दिनभर उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। विद्युत आपूर्ति ठीक न होने की स्थिति इन्वेंटर भी जवाब दे गए। बिना आपूर्ति के नगर में पानी की भी किल्लत बनी रही। बिना बिजली पानी क...