शामली, दिसम्बर 28 -- विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रसार विभाग द्वारा शनिवार को कांधला नगर स्थित जाट धर्मशाला में स्वामी श्रद्धानंद जी के बलिदान दिवस को 'धर्म रक्षा दिवस' के रूप में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हिमांशु शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूज्य श्रद्धानंद जी की जीवनी से प्रेरणा लेकर युवाओं को हिंदू धर्म की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद हर वर्ष 23 से 31 दिसंबर तक श्रद्धानंद जी की पुण्यतिथि को धर्म रक्षा दिवस के रूप में मनाती है।शर्मा ने श्रद्धानंद जी के योगदान को याद करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड मंत्री अभय हुड्डा ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रवीण चौहान, निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष सुभाष मालिक, जिला धर्माचार्य प्रमुख रवि च...