शामली, अक्टूबर 25 -- कस्बे के मोहल्ला खाकरोबान में बंद मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने कीमती जेवरात सहित नकदी को चोरी कर लिया। घटना के संबंध में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मोहल्ला निवासी मकान मालिक वाजिद अपनी पत्नी फराह के इलाज के लिए मेरठ स्थित एक अस्पताल में गए हुए थे। फराह की तबीयत गंभीर होने के कारण वाजिद वहीं ठहरे हुए थे और घर पूरी तरह बंद था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मौका पाकर मकान का ताला तोड़ा और भीतर रखे कीमती जेवर व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना का पता तब चला जब पड़ोसी अमन ने मकान का ताला टूटा देखा। शक होने पर जब उन्होंने दरवाजा खोला तो घर का सामान बिखरा मिला। उन्होंने तुरंत मोहल्ले के लोगों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कांधला पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास ...