शामली, नवम्बर 12 -- कस्बे के मोहल्ला घोलान में मोहन पक्ष और रजनीश पक्ष के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया। झगड़े में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए, जिसमें रजनीश पक्ष की महिला राधा और मोहन पक्ष का एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों ने घायलों को कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने राधा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत मिली है, जांच जारी है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...