शामली, अगस्त 10 -- बुढाना तिराहे पर मार्किट के निकट नाला ओवरफ्लो गन्दा पानी घुसने से व्यापारीयो में आक्रोश फैल गया। समस्या के संबंध में व्यापारियों ने प्रदर्शन करते हुए पालिका प्रशासन से चौक नाले की सफाई करने की मांग की है। शनिवार को कस्बे के दिल्ली नेशनल हाईवे बुढाना तिराहा स्थित मुख्य बाजार में उस समय हड़कंप मच गया। जब वहां के पास स्थित नाले का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर दुकानों और सड़क पर फैल गया। नाले की नियमित सफाई न होने के चलते यह स्थिति उत्पन्न हुई, जिससे व्यापारियों के साथ-साथ राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से बुढाना तिराहा क्षेत्र में नाला जाम पड़ा हुआ था। बारिश के पानी के साथ गंदगी और कूड़े का बहाव बढ़ने के कारण नाले में जलभराव हो गया और वह ओवरफ्लो होकर सीधे बाजार में जा घुसा। गंदे...