शामली, अगस्त 18 -- कांधला कस्बे में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सिद्ध पीठ सूरजकुंड महादेव मंदिर सहित कस्बे के अन्य प्रमुख मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। भक्तों की भीड़ मंदिरों में उमड़ पड़ी और भक्ति में लीन होकर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का स्वागत किया गया। सूरजकुंड महादेव मंदिर को विशेष रूप से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। मंदिर परिसर में भगवान कृष्ण की झांकियों को भव्य रूप से सजाया गया, जिनमें बाल गोपाल की बाल लीलाएं, माखन चोरी, अमरनाथ, जटायु वध, अघोरी, रासलीला और जन्म की झांकी मुख्य आकर्षण रहीं। श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन, मंत्रोच्चार और आरती के माध्यम से आधी रात को भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य का स्वागत किया। वही नगर के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, प्राचीन माता श्री शाकं...