शामली, नवम्बर 8 -- कांधला पुलिस ने क्षेत्र में हुए दो बड़ी चोरियों का खुलासा किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे दस हजार की नगदी व 30 सोने के और 103 चांदी के गहने बरामद किए है। इनकी कीमत करीब 21 लाख बताई गई है। शुक्रवार को पुलिस लाईन में जानकारी देते हुए एसपी एनपी सिंह ने बताया कि गत 25 अक्तूबर को थाना कांधला क्षेत्रान्तर्गत बबलू राणा पुत्र इरशाद राणा निवासी मौहल्ला खाकनीबान की भाभी फरहा पत्नी वाजिद राणा, निवासी मौहल्ला सरवज्ञान के घर से अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण एवं 10 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली थी। इसके अतिरिक्त 6 नवम्बर को संजिदा पत्नी मेहरबान निवासी ग्राम खन्द्रावली के घर से भी अज्ञात चोरों द्वारा सोने-चांदी के आभूषण एवं नगदी चोरी की गई थी। इन दोनों घटनाओं के संबंध में पीड़ितों की तहरीर पर थाना कांधला पर सुसंगत ...