शामली, नवम्बर 24 -- विवाह सीजन के चरम पर पहुंचते ही कांधला के दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर रविवार को भीषण जाम लग गया। दर्जनों बारातों के वाहन, डीजे, घोड़ी-बग्घी और लग्जरी गाड़ियां आपस में इस कदर उलझीं कि कई बारातियां तीन-चार घंटे तक सड़क पर ही फंसी रहीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मोर्चा संभालते हुए जाम की समस्या का हल निकाला। रविवार की सुबह कस्बे के दिल्ली नेशनल हाईवे 709 बी मार्ग पर भयंकर रूप से जाम लग गया। नवंबर 23 व 24 नवंबर में शादिया अधिक रही। इस कारण इस रूट से गुजरने वाली बरातों की बसे भी जाम में फंसी रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल शादी सीजन में कांधला का मुख्य मार्ग और हाईवे जाम की चपेट में आ जाता है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई स्थायी इंतजाम नहीं किए जाते। रविवार को नगर के चौधरी चरण प्रतिमा स्मारक तिराहा के समीप स...