शामली, दिसम्बर 20 -- कांधला। नगर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, में शनिवार को जिला स्तरीय कैरियर गाइडेंस मेला का भव्य आयोजन किया गया। इस मेले में मुख्य अतिथि के रूप में बृजेश कुमार शर्मा, जिला जज फैमिली कोर्ट शामली उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए विभिन्न कैरियर विकल्पों की जानकारी देना और उन्हें प्रेरित करना था। मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी और एसडीएम शामली विनय कुमार भदौरिया ने विशेष रूप से सिविल सेवाओं में प्रतिभाग करने की रणनीति और तैयारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिला विद्यालय निरीक्षक ऐश्वर्या जायसवाल ने शिक्षा विभाग की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के अवसरों पर प्रकाश डाला। जिला पूर्ति अधिकारी अंकुर यादव और जिला सहायक निबंधक शिवम मलिक ने छात्र-छात्र...