शामली, जून 26 -- झमाझम बारिश के बाद जहां उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिल सकी वही कुछ घंटे की बारिश ने नगर पालिका के नाले और नालियों के साफ सफाई के दावों की पोल खोलकर रख दी। जल निकासी न होने से पूरा नगर जलमग्न हो गया। जलभराव के विरोध में मोहल्ला रायजादगान के लोगों ने पालिका के खिलाफ प्रदर्शन किया। बुधवार की सुबह करीब नौ बजे झमाझम बारिश हुई। करीब दो घंटे चली। बच्चों, महिलाओं व युवाओं ने अपने मकानों की छतों पर पहुंचकर बारिश की आंनद लिया और उमस भरी गर्मी से निजात पाई लेकिन पूरा नगर बारिश के पानी से जलमग्न हो गया। नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत मौहल्ला रायजादगान, शेखजादगान, मिरदगान, पालिका मार्ग, टीचर कॉलोनी, ब्लाक आवास, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खेल आदि में जल भराव हो गया। मार्ग के गहरे गढढो के बीच जल भराव हो जाने के बाद गुजरने वाले वाहन ...