शामली, फरवरी 4 -- नगर के कई स्थानों पर जर्जर बिजली के खंभे हादसों को दावत दे रहे हैं. प्रमुख मार्गों और व्यस्ततम चौराहों पर खड़े जर्जर पोल जड़ में से खोखले हो चुके हैं. तेज आंधी या अन्य किसी हल्के धक्के से यह पोल कभी भी टूटकर गिर जाएंगे. खास बात यह है कि बिजली अधिकारी जानकर भी अनजान बने हुए हैं। शायद किसी हादसे का इंतजार कर रहे हैं, विद्युत विभाग की लापरवाही कभी भी लोगों के जीवन पर भारी पड़ सकती है. ऐसे में लोगों को ही सड़क पर सावधान होकर चलना पड़ेगा. करीब एक दशक पूर्व विद्युत विभाग द्वारा लोहे के विद्युत पोल लगवाए थे. जिनसे होकर बिजली के तार गलियों एवं घरों तक पहुंच रहे हैं। मोहल्ला सरावज्ञान, रायजादगान, कैराना मार्ग व प्रमुख चौराहों पर लगे अधिकतर लोहे केविद्युत पोल नीचे से खोखले हो गए हैं। इसकी वजह से कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। लोगो...