शामली, सितम्बर 25 -- थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू में जमीनी विवाद में फैसला न करने पर आरोपी पक्ष ने पीड़ित ग्रामीण को हत्या करने के धमकी देकर मारपीट की। घटना के संबंध में पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है। क्षेत्र के गांव गंगेरू में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। गांव निवासी इमरान पुत्र इनाम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 22 सितंबर को रात करीब 11:30 बजे मास्टर ताहिर पुत्र असगर, नौशाद पुत्र बशीर और नफीस पुत्र नौशाद ने उनके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। इमरान के अनुसार, नौशाद ने धमकी दी कि जमीन का फैसला कर लो, नहीं तो गोली मार देंगे। इस दौरान मौहम्मद अहसान पुत्र इनाम को भी बुरी तरह पीटा गया। इमरान ने बताया कि फारुख पुत्र अब्दुल लतीफ का लड़का बीच-बचाव...