शामली, अगस्त 25 -- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कुत्तों पर अंकुश लगाने के लिए नसबंदी टीकाकरण अभियान को लेकर नगर निकायों में भी सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में रणनीति बनाने में जुट गए है। इसके लिए कांधला नगर पालिका परिषद ने पहल भी शुरू कर दी है। आवारा हिसंक कुत्तों को लेकर नसबंदी टीकारण अभियान चलाने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा शामली एवं कैराना नगर पालिका परिषद भी इस पर काम कर रही है। ईओ का कहना है कुत्तों के आंतक पर अंकुश को अभियान चलाया जायेगा। यह प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखा जायेगा। बोर्ड की अनुमति के बाद इसकी शुरुआत की जायेगी। क्षेत्र में आवारा कुत्तों द्वारा काटे जाने की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे स्थानीय नागरिकों में भय और आक्रोश व्याप्त है। विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों को इससे सबसे अधिक खतरा बना हुआ है। हाल ही में सुप्रीम कोर्...