शामली, दिसम्बर 30 -- बढ़ती ठंड ने क्षेत्र के बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों की सेहत पर बुरा असर डाला है। सर्द मौसम के कारण खांसी, जुकाम, बुखार और हार्ट संबंधी समस्याओं से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ गई है, जिससे स्थानीय अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सर्दी के प्रकोप से विशेष रूप से बुजुर्ग और छोटे बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। अस्पताल में लगातार मरीजों का आना जारी है, लेकिन डॉक्टरों की टीम महिला, पुरुष और बच्चों की नियमित जांच कर उनका समुचित उपचार कर रही है। डॉ. सिंह ने बताया कि मरीजों की बढ़ती संख्या के बावजूद सभी का उचित इलाज किया जा रहा है। साथ ही मरीजों को दवाओं के अलावा सर्दी से बचाव के जरूरी उपाय भी बताए जा रहे हैं, ताकि लोग ठंड जनित बीमारियों से खुद को ...