शामली, सितम्बर 7 -- नगर पालिका क्षेत्र कांधला में अवैध रूप से संचालित मीट की दुकानों को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को पत्र भेजते हुए इन दुकानों पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है। नगर के कई मुख्य बाजारों, मोहल्लों और सड़कों के किनारे मीट की दुकानें बिना किसी वैध लाइसेंस के खुलेआम संचालित की जा रही हैं। इन दुकानों पर स्वच्छता के मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है, जिससे आमजन की सेहत को खतरा पैदा हो रहा है। धार्मिक संगठनों का आरोप है कि मुख्य शोभायात्रा मार्गो पर इन अवैध मीट दुकानों को खोला गया. इन अवैध मीट की दुकानों के कारण नगर का धार्मिक वातावरण भी प्रभावित हो रहा है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि खुलेआम मांस की बिक्री न केवल नगर की छवि को धूमिल कर रही है, बल्कि इससे धार्मिक भावनाएं भी आहत हो...