शामली, जनवरी 7 -- नगर पालिका क्षेत्र में सार्वजनिक मार्ग पर अवैध रूप से दुकान बनाकर कब्जा करने का मामला अब गले की फांस बनता जा रहा है। स्थानीय निवासी नईम ठाकुर ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पालिका प्रशासन ने इसे मात्र औपचारिकता पूर्ति में निपटा दिया। बता दें कि कैराना बायपास मार्ग पर एक व्यक्ति ने सार्वजनिक सड़क पर अवैध कब्जा कर जूस की दुकान का निर्माण कर लिया है। शिकायतकर्ता नईम ठाकुर का आरोप है कि इस अवैध निर्माण से क्षेत्र में आवागमन बाधित हो रहा है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज होने के एक महीने बीत जाने के बावजूद नगर पालिका ने केवल नोटिस जारी करने तक सीमित कार्रवाई की। नोटिस की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। पालिका प्रशासन की इस मिलीभगत जैसी मौन सहमति से अतिक्रमणकारी के हौसले और ब...