शामली, अगस्त 7 -- कांधला ब्लॉक में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने छापेमारी कर बिना मान्यता संचालित चार स्कूलों को बंद करया। जिसके चलते बिना मान्यता के संचालित स्कूलों के संचालको में हडकंप मचा हुआ है। खण्ड शिक्षा अधिकारी कांधला, जिला समन्वयक, एमआईएस, जिला समन्वयक, बालिका शिक्षा, एवं पुलिस बल सहित कांधला ब्लॉक में छापेमारी कर बिना मान्यता वाले चार स्कूलों को बंद कराया। इन स्कूलों में शहीद भगत सिंह स्कूल पंजोखरा, जोकि श्री लक्ष्मी नारायण पब्लिक स्कूल पंजोखरा के नाम से संचालित किया जा रहा था। इसके अलावा एसबीएस पब्लिक स्कूल मीमला तथा ऋषिकुल पब्लिक स्कूल गंगेरू को भी छापेमारी कर बन्द कराया गया तथा चेतावनी दी गयी है कि यदि भविष्य में अमान्य विद्यालय का संचालन पाया जाता है, तो सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। वही बेसिक शिक्षा विभाग ने लोगो...